तोते पर मालिकाना हक को लेकर लड़ रहे थे दो परिवार तभी खुद तोते ने जो कहा………..पढ़िये पूरी खबर

Share this post

Desk News: आगरा में एक दिलचस्प मामला देखने को मिला है, जहां एक तोते पर मालिकाना हक को लेकर दो परिवारों के बीच रार हो गई. विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तोते को थाने पर बुलवा कर, उसकी मंशा जानी.

 

तब कहीं जा कर पालनहार मालिक को तोता सौंपा गया. मामला आगरा के थाना कामलानगर का है. पंचायती पंजाया निवासी मुनेंद्र जैन ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनका पड़ोसी अजय कुमार वर्मा उनके विदेशी तोते को वापस नहीं कर रहा है. इस पर पुलिस ने मय तोते के साथ दूसरी पार्टी को थाने पर बुलवा लिया. थाने पर चली पंचायत के दौरान जब कोई नतीजा नहीं निकला तो तोते की मंशा जानने का निर्णय लिया गया.

 

तोता बोला मम्मी-पापा…
पुलिस के मुताबिक, जैसे ही तोते से अजय कुमार ने अपनी बेटी मुनमुन की बातें करनी शुरू की वैसे ही तोता मुनमुन-मुनमुन दोहराने लगा, इतना ही नहीं तोता अजय और उनकी पत्नी को बार बार मम्मी पापा बोल रहा था.

 

तीन साल से पाल रहे अजय
पुलिस इंस्पेक्टर विपिन गौतम के मुताबिक, अजय को ये तोता तीन साल पहले उनके पड़ोसी मुनेंद्र जैन ने ही दिया था. इस बीच अजय ने तोता कई बार वापस करने का प्रयास भी किया था, मगर मुनेंद्र जैन ने तोता वापस नहीं लिया था. तीन साल से अजय ही तोते को पाल रहे थे. तोता भी अजय के परिवार में अच्छी तरह से घुलमिल गया था. यही वजह थी कि तोते को पालनहार मालिक के हवाले कर दिया गया.

 

कांगो अफ्रीकी धूसर तोता
जानकारों के मुताबिक, ये तोता कांगो अफ्रीकी धूसर तोता है. इस प्रजाति का वैज्ञानिक नाम पी एरीथेकस है. इस प्रजाति के तोते इंसान की बोली कि नकल बहुत अच्छे तरीके से कर लेते हैं. इतना ही नहीं ये सबसे समझदार प्रजाति मानी जाती है.

Related Posts