Sheopur News श्योपुर। गोरस- श्यामपुर हाईवे पर जौरा के व्यापारी दंपती से कट्टे की नोक पर लूट करने वाले बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बदमाश के कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया है। ये शातिर बदमाश भिंड, मुरैना क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस गैंग के दो बदमाश अभी फरार है जिनकी तलाश की जा ही है।
एसपी डा. रायसिंह नरवरिया ने बताया कि गोरस- मुरैना हाईवे पर व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए संयुक्त स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा पुलिस सूत्रों को सक्रिय किया गया था। मुखबिर से बदमाश की पहचान अरुण चौहान के रूप में हुई।
जब बदमाश के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि ये बदमाश 22 जुलाई को सेंट्रल जेल ग्वालियर से रिहा हुआ है और उसने अपने साथियों के साथ 6 अगस्त को थाना गोरमी में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने 20 अगस्त को अरुण चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
पूछताछ में बताए अन्य आरोपितों के नाम
पुलिस ने अरुण चौहान से पूछताछ की तो उसने श्योपुर में व्यापारी के साथ लूट करने की वारदात को रिंकू गुर्जर और गौरव यादव के साथ मिलकर अंजाम देने की बात की। पुलिस ने आरोपी अरुण चौहान से घटना में लूटे गए जेवरात बरामद किए साथ ही एक 315 बोर कट्टा जिंदा राउंड के साथ बरामद किया। फिलहाल दो अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है।
बदमाशों के खिलाफ दर्ज है लूट के कई मामले
एसपी डा. रायसिंह नरवरिया ने बताया कि शातिर बदमाश अरुण चौहान के खिलाफ वर्ष 2018 में महाराजपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज है। वर्ष 2015 में अम्बाह थाने में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। आरोपित ने वर्ष 2020 में सबलगढ़ थाने में गोली मारकर जेवरात लूटने की घटना को अंजाम दिया था। वर्ष 2019-2020 इंदरगढ़ थाने में गोली मारकर जेवरात लूटने की घटना को अंजाम दिया था। जबकि 6 अगस्त को गोरमी थाने में पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम दिया था।