रायगढ़। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जहां कांग्रेस के तमाम नेता पार्टी से टिकट पाने जी तोड़ मेहनत करते हुए प्रदेश से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाने में जुटे हुए हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी के फायर ब्रांड नेता विभाष सिंह ठाकुर इन दिनों छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
यूं तो विधानसभा चुनाव की तिथि पास आते ही रायगढ़ जिले के कई कांग्रेसी नेता, इस बार के चुनाव में टिकट पाने ऐड़ी चोटी की जोर आजमाइश में लगे हुए हैं।प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन 5 सालों में क्या की, क्या नहीं कर पाई जिसे आगामी दिनों में करने का प्लान है, इस बात को लेकर घर घर जा रहे विभाष |इनके साथ युवाओ की टोली भी घर घर जा रही
कांग्रेसी नेता विभाष सिंह ठाकुर द्वारा हमेशा कांग्रेस सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है,वैसे तो विभाष सिंह ठाकुर को फायर ब्रांड कांग्रेस नेता के रूप में जाना और पहचाना जाता है। किसी भी कार्य को करना और पूरे मेहनत और लगन से उस कार्य को मूर्तरूप तक पहुचाना इनकी फितरत रही है।
इन दिनों जहां कई कांग्रेसी टिकट पाने अपने-अपने स्तर में अपने कार्यो को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, वहीं इस सब से अलग हटकर विभाष सिंह ठाकुर शहर से लेकर गांव के हर घर तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 5 साल में चलाई गई जनहितकारी योजनाओं एवं किए गये कार्यों को आम जन तक पहुंचाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शहर के अलावा गांव के ग्रामीण भी अब यह कहने से नही चूक रहे कि विभाष के कार्यो की जितनी सराहना की जाए कम है।
अभी के हालात में जहां लोग अपनी टिकट की मांग के लिए दिल्ली रायपुर भटक रहे वही युवा नेता विभाष सिंह द्वारा सरकार की जनहितैषी योजनाओं का व्यापक प्रचार किया जा रहा है। विभाष सिंह ठाकुर हमेशा अपनी अलग कार्यशैली के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं, उनकी यही अलग तरह से कार्य शैली उन्हें सबसे अलग पहचान देती है।यही एक वजह भी की रायगढ़ जिले की जनता विभाष को यूथ आइकॉन के नाम से भी संबोधित करती है।
आज इतवारी बाजार में छाए रहे विभाष
आज साप्ताहिक बाजार में भी विभाष समर्थकों ने एक एक दुकानदार से मिलकर शासन की योजनाओं को समझाया साथ ही बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार क्या क्या काम कर रही है। गरीबो के लिए हमेशा काँग्रेस की सरकार ही कार्य करती है और हम हमेशा आपके साथ है विभाष सिंह की इस मुहिम की सर्वत्र सराहना किया जा रहा।