सीधी बकैनिहा के पास बरातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप में दहेज में मिला फर्नीचर सहित अन्य सामग्री लोड था। बताया जाता है कि तेज रफ्तार होने के कारण हादसा हुआ है।
पतुलखी की तरफ बरातियों को लेकर जा रही थी
पिकअप में फर्नीचर सहित अन्य सामान लेकर भीतरी से पतुलखी की तरफ बरातियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही पिकअप बकैनिहा के पास पहुंची। तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार सुमित कुशवाहा, संजय, पटवा, देवी कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, रिक्की कुशवाहा, भैया कुशवाहा, शिवदयाल कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए।
गांव वालों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस 108 आए
गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस 108 नंबर को दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 नंबर से अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि वाहन में कलर टीवी, फ्रिज, अलमीरा समेत अन्य सामग्री रखा हुआ था। गाड़ी पलटते ही पूरा सामान खराब हो गया है। बहरी थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप पलटने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।