रायगढ़ सेठ किरोड़ीमल की नगरी है, यहां के लोगो में सेवा भाव कूट कूट के भरा हुआ है,इसी क्रम में रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने एक बाबा की रसोई खोली है जिसमें प्रतिदिन 250 से 300 लोग निःशुल्क भोजन का लाभ ले सकेंगे।
संघ के सदस्यों ने भोजन की क्वालिटी में विशेष ध्यान रखा है की किसी भी प्रकार से कोई कमी न रहे,आज पहले से 300 से ज्यादा लोगो ने बाबा की रसोई में प्रसाद ग्रहण किया,और रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया की रसोई खोलने का मुख्य उद्देश्य आस पास के जो लोग जिन्हें समय पे खाना नही मिल पाता,या जो घर से दूर रहकर कार्य कर रहे है,उनके लिए बाबा की रसोई बहुत ही मददगार साबित होगी,जब तक श्याम बाबा चाहेंगे तब तक रसोई निरंतर चलते रहेगी,
यूनियन के संरक्षक सतीश चौबे ने बताया मेरा ऐसा मानना है की यह रसोई का संचालन स्वयं बाबा खुद कर रहे,हम लोग को तो बस सौभाग्य प्राप्त है की हम इस संचालन का माध्यम बने,क्योंकि मेरा ये प्रबल मानना है की बाबा की इच्छा के बिना इतने बड़े कार्य का संचालन मनुष्य निमित्त के बस की बात नही है,क्योंकि करने वाले श्याम,और करवाने वाले श्याम ही है।
यूनियन के रायगढ़ इकाई के अध्यक्ष प्रभा शंकर शाही कहते है,की इस रसोई की शुरुवात जरूरत मंद लोगो को ध्यान में रखते हुवे की गई है जिससे की लोगो का प्रसाद रूप से पेट भर सके।।