जिला कांग्रेस महामंत्री के आरोपों पर जिला भाजपा अध्यक्ष का पलटवार

Share this post

रायगढ़ :- भूपेश सरकार पांच सालो के दौरान घी पीने में मस्त रही और सरकारी नियमों की आड़ में जमकर भ्रष्टाचार किया प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा किए गए डीएमएफ घोटाले का जिक्र कर जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कांग्रेस प्रभारी महामंत्री के आरोपों पर पटलवार करते हुए कहा भाजपा सरकार में

डीएमएफ के बदले नियमों से विकास कार्य नहीं रुके बल्कि कांग्रेस द्वारा पोषित भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। अंधा बांटे रेवड़ी चिन्ह चिन्ह के देय की तर्ज पर डी एफ एम फंड बांट दिए गए भाजपा की विष्णु देव साय सरकार ने भ्रष्टाचार हेतु किए गए इन सभी कार्यों पर रोक भी लगा दी है। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल में कहा कांग्रेस अब तक हार के सदमे से उबर नहीं पाई है। सरकार बदलने के साथ काम काज करने का तरीका बदल चुका है स्थिति यह है कि जिले के कांग्रेस नेता भी विष्णु देव साय सरकार पर भरोसे होने का सावर्जनिक बयान दे रहे है। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश ने कहा कांग्रेस की सत्ता का दौरान सरकारी नियमों की अनदेखी कर ना खाता ना बही जो भूपेश कहे वही सही की तर्ज पर काम स्वीकृति की आड़ मे जम कर भ्रष्टाचार किया गया । भाजपा की विष्णु साय सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को कर रही ।भूपेश सरकार के दौरान स्वीकृत किए गए कार्यों की समीक्षा की जायेगी ओर गलत तरीके से स्वीकृत किए गए कार्यों को निरस्त भी किया जायेगा। उमेश अग्रवाल ने विष्णु देव साय सरकार को भरोसे की सरकार बताते हुए कहा भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार के लिए एटीएम बना दिया था । डबल इंजन सरकार के रूप में विष्णु देव साय सरकार ने सत्ता संभालने के साथ ही मोदी की गारंटी को प्राथमिकता से पूरा किया है।

Related Posts