*वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, चुनाव प्रभारी विकास महतो,
लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया,राज्यसभा सांसद देवेंद्रप्रताप सिंह,नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरुण धर दीवान की उपस्थित में बैठक संपन्न*
रायगढ़: दिनांक 14/01/2025 को जिला भाजपा कार्यालय में आगामी नगर निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया,आज की इस कामकाजी बैठक में रायगढ़ जिले के संगठन सह प्रभारी एवं इस चुनाव संबंधित प्रभारी विकास महतो के मुख्य आतिथ्य एवं रायगढ़ जिले के नव नियुक्त अध्यक्ष अरुण धर दीवान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने आज अपने कार्यभार संभालने पश्चात इस प्रथम कामकाजी बैठक में राष्ट्रीय,प्रदेश एवं जिला संगठन का उनके अध्यक्ष के दायित्व को सौंपने को लेकर आभार किया और उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमने पिछले 5 साल में जिस मजबूती से विपक्ष की भूमिका को निभाया ठीक उसी तरह से आगामी 5 साल में प्रदेश की विष्णु देव साय जी के सुशासन वाली डबल इंजन की सरकार की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे,और आगामी चुनाव इसमें आधार बनेगा आज जिन कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में भाजपा की सरकार लाने के लिए और मोदी की सरकार बनने में अहम योगदान दिया आज आने वाला नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव उस आम कार्यकर्ताओं का चुनाव है हम इस चुनाव को भी उसी मजबूती से लड़ेंगे और सभी निकाय और पंचायतों में भाजपा के कार्यकर्ताओं को बैठाने का कार्य करेंगे !
आज के इस कार्यशाला के प्रभारी श्री विकास महतो ने इन सभी चुनाव को लेकर पार्टी संगठन द्वारा अपनी रणनीति एवं किस तरह से ये चुनावी प्रक्रिया चलेगी उसके बारे में जानकारी दिया उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशी के दावेदार अपना आवेदन अपने मंडल के अध्यक्षों को करेंगे एवं मंडल अध्यक्ष उनका पैनल बनाकर जिला समिति एवं जिले से संभाग एवं संभागीय समिति अपने पैनल को प्रदेश में आने वाले 22 तारीख तक जमा कर देगी,जहां से सभी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी,उन्होंने मंडल एवं जिला समिति से उम्मीद जताया कि वो तय समय में ये प्रकिया पूरी कर लेंगे ! तत्पश्चात रायगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने रायगढ़ जिले के प्रति अपनी आत्मीयता जताते हुए कहा कि जिस तरह रायगढ़ की जनता ने मुझे विधानसभा चुनाव में आपार स्नेह देते हुए पूरे प्रदेश में सबसे अधिक 64 हजार से ज्यादा मतों से विजय बनाया था इससे हम सभी की जिले के प्रति जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है हमे रायगढ़ जिले के सभी निकाय एवं पंचायतों में भाजपा का झंडा लहराना है और नगर पंचायत,नगर पालिका,नगर निगम,जिला पंचायत,जनपद पंचायत एवं सरपंच में भाजपा कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष बनाकर प्रदेश को एवं हमारे नए जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान को उपहार देना है !
आज की इस कामकाजी बैठक में लोकसभा के लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया,राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह,निर्तवमान अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,गुरुपाल सिंह भल्ला,विवेक रंजन सिन्हा,कमल गर्ग ने भी संबोधित किया !
================
*आज इस बैठक के दौरान रायगढ़ जिले के शेष बचे तीन मंडल अध्यक्षों की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धरम लाल कौशिक जी ने तीनों मंडलों के प्रभारी जिसमे खरसिया विधानसभा के किरोड़ीमल नगर मंडल के प्रभारी विजय अग्रवाल ने अध्यक्ष के लिए श्री अतुल शर्मा,चपले मंडल प्रभारी विवेक रंजन सिन्हा ने अध्यक्ष श्री पवन कुमार पटेल,शकील अहमद ने लैलूंगा विधानसभा के मुकडेगा मंडल अध्यक्ष के लिए संजय पटेल के प्रदेश से आए लिफाफा को खोलकर नाम की घोषणा की,इस अवसर पर लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया,राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल,जिला महामंत्री सतीश बेहरा मौजूद रहे !*
==≠==============
आज की इस कामकाजी बैठक में जिला भाजपा कार्यालय में चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक दावेदारों ने वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर अपने अपने आवेदन भी जमा किए और अपना पक्ष रखा,आज की इस बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, धर्मजयगढ़ विधानसभा के छाया विधायक प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया,खरसिया विधानसभा के छाया विधायक प्रत्याशी महेश साहू, अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेश गुप्ता, श्रीकांत सोमावार,कमल गर्ग, रत्तू गुप्ता मंचाशीन रहे !
आज की इस कामकाजी बैठक में जिला महामंत्री सतीश बेहरा ने संचालन किया !