Accident In MP: प्रयागराज से वापस लौट रही ट्रैवलर जबलपुर के पास ट्रक से टकराई, सात लोगों की मौत

Share this post

जबलपुर(Accident in MP)।मध्य प्रदेश के जबलपुर के सिहोरा ब्लाक के मोहला गांव में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर बस को जबलपुर से कटनी जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें हैदराबाद के रहने वाले सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान कार भी टकरा गई। हादसे में दो अन्य घायलों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के मुताबिक फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है।

ट्रक का टायर फटने से हादसा

पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह लगभग 8.45 बजे सिहोरा के ग्राम मोहला बरगी के पास हुआ। ट्रक का टायर एकाएक फटा जिस वजह से वह अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मारते हुए गलत दिशा में पहुंच गया। वहां प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर को टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेड एल 9105 जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। सुबह लगभग 8:45 बजे सिहोरा के ग्राम मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर अचानक फटा। वह एक कार को टक्कर मारते हुए गलत साइड में पहुंच गया।

प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर एपी 29 डब्ल्यू 1525 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हासदे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया। कलेक्टर और एसपी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताई शोक संवेदना

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा- जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्र प्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है।

मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Related Posts