एक पुलिस वाले की अंडे चुराते हुए की वीडियो खूब हो रही है वायरल

Share this post

एक पुलिस वाले की एक रेहड़ी से अंडे चुराते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक व्यक्ति पंजाब पुलिस की वर्दी में है और बड़ी ही सावधानी से सड़क के किनारे खड़ी एक अंडों से भरी रेहड़ी से दो-दो करके बारी-बारी से अंडे चुराकर धीरे-धीरे अपनी जेब में डाल रहा है और फिर रेहड़ी चालक को रेहड़ी के पास आता देख बड़े ही साधारण ढंग से एक ऑटो में बैठ कर वहां से खिसक लेता है। यह वीडियो पंजाब के जालंधर की बताई जा रही है मगर अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। इसमें मज़े की बात यह है कि अगर कहीं अंडे चुराते वक़्त या फिर जेब में रखते वक़्त अंडे फुट जाते तो पुलिस वाले का भांडा भी फुट जाता।

Related Posts

16:54