PNB ने 0 बैलेंस पर ग्राहकों से वसूले 170 करोड़ रुपए, RTI में हुआ खुलासा

Share this post

PNB 0 Balance: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों से 170 करोड़ रुपए वसूले हैं। यह राशि खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वाले कस्टमर्स से ली गई है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी पर पीएनबी (PNB) ने यह जानकारी दी है। ये वसूली बीते वित्त वर्ष 2020-21 की है। वित्त साल 2019-20 में यह आंकड़ा 286.24 करोड़ था। पंजाब बैंक शुल्क तिमाही आधार पर लेता है।

क्वाटर्ली एवरेज में 35.46 करोड़ वसूले

पंजाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 में क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस के तहत 35.46 करोड़ रुपए वसूले हैं। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने कोई शुल्क नहीं लगाया था। वहीं तीसरी तिमाही 48.11 करोड़ और चौथी तिमाही में 86.11 करोड़ रुपए पेनाल्टी लगाई है।

एटीएम शुल्क से वसूला 74.28 करोड़

 

 

मध्यप्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने आईटीआई के तहत पीएनबी से यह जानकारी मांगी थी। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में एटीएम शुल्क के रूप में 74.28 करोड़ और 2019-20 में 114.08 करोड़ रुपए वसूले हैं। RTI में खुलासा हुआ है कि बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में केंद्र सरकार के निर्देश के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम शुल्क में राहत दी थी। एक सवाल के जवाब में बैंक ने कहा कि 30 जून 2021 तक 4,27,59,597 अकाउंट बंद थे।

जीडीपी विकास दर निगेटिव

 

 

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर रकम वसूले जाने का काफी विरोध हुआ है। दलील दी जाती है कि बैंक में बैलेस नहीं रखने वालों में सबसे अधिक आर्थिक रूप से कमजोर लोग होते हैं। देश कई सालों से धीमी विकास दर की समस्या का सामना कर रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी विकास दर निगेटिव रहीं।

Related Posts