वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की तैयारी में जुटे मोहम्मद सिराज, यॉर्कर देख उड़ जाएंगे होश

Share this post

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज की तैयारी में जुट गए हैं। सिराज ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वह नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं।

https://samachardoot.in/2022/01/28/shock-to-son-and-daughter-in-law-who-misbehaved-with-mother-high-court-ordered-to-vacate-the-house-read-full-news/

सिराज इस दौरान बाउंसर, यॉर्कर गेंद फेंकने की जमकर प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। सिराज ने इंस्टाग्राम पर चार वीडियो क्लिप शेयर की हैं। सिराज इस समय हैदराबाद में हैं और जल्द ही अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

https://samachardoot.in/2022/01/28/in-front-of-dowry-greedy-parents-wifes-throat-was-cut-with-sharp-weapon-head-was-thrown-into-canal-and-torso-was-thrown-into-the-forest-read-full-news/

6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। 6, 9 और 11 फरवरी को तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं, इसके बाद 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है।

https://samachardoot.in/2022/01/28/allegations-against-kalicharan-again-the-woman-wrote-a-letter-saying-that-kalicharan-is-not-a-saint-but-a-hypocrite-wearing-ocher-clothes-read-full-news/

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी खराब रहा था। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था।

https://samachardoot.in/2022/01/28/thieves-entered-the-bank-premises-by-climbing-the-wall-failed-despite-a-lot-of-effort-but-in-cctv-cameras-read-full-news/

 

सिराज ने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। सिराज ने अभी तक भारत की ओर से कुल 12 टेस्ट, एक वनडे इंटरनेशनल और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Related Posts