कोर्ट मैरिज कर लौटे प्रेमी युगल का गांव में रहना मंजूर नहीं, पुलिस की मौजूदगी में जारी हुआ अजब फरमान

Share this post

प्रेमी युगल को प्रेम विवाह करना भारी पड़ रहा है। कोर्ट मैरिज करने के करीब दो साल बाद वापस लौटे प्रेमी जोड़े को गांव में रहने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों गांव की बजाय किसी दूसरी जगह रहेंगे और उनका खर्च प्रेमी युवक का पिता वहन करेगा।

https://samachardoot.in/2022/05/05/blast-while-filling-air-in-jcb-tyres-flew-like-leaves-in-the-air-death-of-2-workers-of-mp-read-full-news/

एक ही गांव के रहने वाले दो अलग-अलग बिरादरी के युवक-युवती के बीच प्रेम सम्बंध हो गया। दो साल पूर्व दोनों घर छोड़कर फरार हो गये। करीब दो साल के लम्बे वक्त के बाद मंगलवार को दोनों गांव पहुंचे। इसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया।

https://samachardoot.in/2022/05/03/new-game-of-online-blackmailing-viral-in-social-media-by-tampering-with-the-photo-of-husband-and-wife-lying-on-facebook/

 

लड़की के साथ लड़का अपने घर आया तो गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी। इसकी जानकारी होने के बाद लड़की पक्ष भी पहुंच गया। दोनों ने कोर्ट मैरिज करने की बात बतायी और कागजात भी दिखाया।

https://samachardoot.in/2022/05/03/for-molesting-the-younger-brothers-wife-the-elder-brother-was-given-death-sentence-and-the-body-was-buried-on-the-banks-of-the-pond-the-accused-caught-like-this-read-the-full-news/

 

लड़की पक्ष व कुछ ग्रामीण दोनों के गांव में एक साथ रहने पर एतराज जताने लगे। बात पुलिस तक पहुंची तो बुधवार को प्रेमी युगल के साथ ही दोनों के परिजनों को थाने पर तलब किया गया। गांव-घर के लोग थाने पहुंचे तो पुलिस की मौजूदगी में पंचायत शुरु हुई। कई चक्रों की बातचीत के बाद भी गांव के लोग दोनों को गांव में रखने को राजी नहीं हो सके।

https://samachardoot.in/2022/05/02/poster-release-of-film-sanju-ke-dulhaniya-written-by-raigad-additional-sp-maheshwar-nag-artists-of-raigarh-have-also-done-work/

 

इसके बाद तय हुआ कि प्रेमी जोड़ा गांव से बाहर कहीं पर रहेगा और उनका खर्च लड़के के परिजन वहन करेंगे। इस पर सहमति बनने के बाद पुलिस ने सभी को वापस भेज दिया। एसओ बांसडीहरोड आरके सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में आम सहमति बन गई है। प्रेमी जोड़ा गांव से बाहर रहेगा और इसका इंतजाम युवक के परिवार के लोग करेंगे। इस मामले का निपटारा हो चुका है।

Related Posts