10 साल के बेटे ने मां की गोली मारकर की हत्या, ना रोया-ना पछताया, मर्डर की वजह है अजब

Share this post

Desk News 10 साल के बच्चे ने वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट खरीदकर नहीं देने पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. अभियोजकों ने यह जानकारी दी. बच्चे ने शुरू में पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को गोली दुर्घटनावश चली थी लेकिन बाद में उसने बताया कि उसने जानबूझकर अपनी मां पर गोली चलाई थी.

 

विस्कांसिन कानून के अनुसार गंभीर अपराध के मामलों में 10 साल के बच्चे पर वयस्क की तरह आरोप लगाए जाते हैं. हालांकि बच्चे के वकील इस संबंध में बाल न्यायालय में अपील कर सकते हैं. बच्चे के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से ग्रसित है और उसे बाल हिरासत में रखा गया है.

 

यह एक पारिवारिक त्रासदी: वकील
बच्चे के वकीलों में से एक एंजेला कनिंघम ने कहा, यह एक पारिवारिक त्रासदी है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी इससे इनकार कर सकता है या असहमत हो सकता है…. 10 साल के बच्चे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वयस्क (न्याय) प्रणाली ठीक नहीं है.’ शिकायत के अनुसार गोलीबारी की यह घटना 21 नवंबर को सुबह करीब सात बजे हुई थी. बच्चे ने शुरू में अधिकारियों को बताया कि उसे उसकी मां के बेडरूम से हथियार मिला और वह भूतल में बने लॉन्ड्री में गया जहां उसकी मां कपड़े धो रही थी. एक दिन बाद चिंतित रिश्तेदारों ने पुलिस को फोन किया.

 

मां की हत्या कर रोया भी नहीं
लड़के की मौसी ने कहा कि जब उसने बच्चे से बात की तो उसने घर की चाबियों का एक सेट निकाला जिसमें बंदूक के लॉक बॉक्स की एक चाबी थी. जब उसकी रिश्तेदार ने गोली चलने के बारे में पूछा, तो लड़के ने कहा कि उसने अपनी मां पर बंदूक तान दी थी. लड़के की रिश्तेदार और बहन ने कहा कि मां की मौत पर वह कभी नहीं रोया या उसे कोई पछतावा भी नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि उसने मां की मृत्यु के बाद उनके अमेजन खाते में लॉग इन किया और सुबह ओकुलस वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का ऑर्डर दिया. उसी सुबह, उसने अपने सात वर्षीय चचेरे भाई पर भी हमला किया.

Related Posts