Chhindwara News : छिंदवाड़ा में तेंदुए की चहलकदमी, लोगों में दहशत, सावधान रहने की चेतावनी

Share this post

Chhindwara News : छिंदवाड़ा, पोआमा नर्सरी के पास भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद कौशल केन्द्र के परिसर के पास तेंदुए की मूवमेंट देखी गई है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। परिसर में रहने वाले कुछ लोगों ने चार शावकों के साथ तेंदुए को देखा, जिसकी सूचना पूर्व वनमंडल के अधिकारियों को दी गई।

वन विभाग की टीम के लगाए कैमरे में तस्‍वीर कैद हुई

जानकारी मिलने के बाद पूर्व वनमंडल की टीम क्षेत्र में गश्ती कर रहा है। इसके लिए वन विभाग की टीम ने कैमरे भी लगाए हैं, जिसमें तेंदुए की तस्‍‍वीर कैद हुई, तेंदुए की उम्र चार साल की बताई जा रही है। तेंदुए उसके साथ उसके चार शावक भी है जो लोगों को नजर आ रहे हैं। वन विभाग की टीम ने गश्ती के साथ पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है।

सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत

तेंदुए का मूवमेंट वानिकी अनुसंधान केन्द्र परिसर से लगे क्षेत्र में लेकिन सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में भी दहशत बनी हुई है। पेंच के साथ स्थानीय अधिकारियों की टीम रख रही नजरतेंदू के मूवमेंट की सूचना मिलने के बाद से लगातार यहां पर पूर्व वनमंडल और छिंदवाड़ा रेंज की टीम रेंजर पंकज शर्मा के साथ लगातार सर्चिंग करने के साथ कैमरे और अन्य जरिए से नजर बनाए हुए है।

यह सुरक्षित स्थान, लंबे समय से तेंदुए के रहने की आशंका

सूचना मिलने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व, पूर्व वनमंडल, अनुसंधान केन्द्र के अधिकारी एसडीओं सहित अन्य अधिकारियों की ज्वाइंट टीम सर्चिंग करने पहुंची। यहां पर टीम ने क्षेत्र में रात के दौरान लाइट बढ़ाने, कैमरे और रात्रि के दौरान बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी है। मौके पर पहुंची टीम ने केन्द्र परिसर के तकरीबन 35 एकड़ के हिस्से में लेंटाना सहित घना जंगल देखा गया। वन अधिकारियों की मानें तो तेंदुए के लिए यह सुरक्षित स्थान होने के कारण पिछले लंबे समय से तेंदुए के रहने की आशंका बताई जा रही है।

Related Posts