क्रिसमस और नये साल के जश्न पर छाया ओमिक्रोन का खौफ, ऐसे पड़ रहा असर

Share this post

क्रिसमस और नये साल के जश्न पर ओमिक्रोन का खौफ मंडरा रहा है। शहरवासियों ने डर के कारण नेपाल, बैंकाक, थाईलैंड सहित अन्य विदेशी टूर की बुकिंग नहीं कराई है।

https://samachardoot.in/2021/12/18/raids-in-the-bedroom-of-new-bride-in-the-name-of-alcohol-police-accused-of-indecency-and-sabotage/

इस बार लोगों ने परिवार और दोस्तों संग शिमला, मनाली और नैनीताल में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन टूर एडं ट्रैवल एजेसिंयों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में बुकिंग कम है।

https://samachardoot.in/2021/12/18/rare-case-of-medical-science-child-was-growing-in-womans-liver/

उत्तर प्रदेश ट्रेवेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सच्चर ने बताया कि ओमिक्रोन के कारण 30 प्रतिशत भी बुकिंग नहीं हो रही है, जो बुकिंग मिली हैं। वे अधिकतर नैनीताल, शिमला जैसे शॉर्ट डिस्टेंस टूर पैकेज की है। उन्होंने बताया कि शहर में अब तक 4500 बुकिंग हुई है। जबकि पिछले साल 12 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी थी।

https://samachardoot.in/2021/12/18/upi-payment-will-be-poor-if-you-are-also-doing-these-5-mistakes-read-and-be-alert/

 

बैंकाक, थाईलैंड, मलेशिया की बुकिंग नहीं
हजरतगंज के ट्रेवल संचालक विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि ओमिक्रोन के कारण बैंकाक, थाईलैंड, मलेशिया की एक भी बुकिंग नहीं हुई है। वहीं क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर आठ बुकिंग हुई है। वह भी दिल्ली से शिमला और मनाली के लिए है। उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन के कारण लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं।

https://samachardoot.in/2021/12/18/the-child-was-playing-hide-and-seek-suddenly-there-was-a-fire-in-the-straw-a-four-year-old-innocent-burnt-alive/

शॉर्ट टूर पैकेज ऑफर दे रही ट्रेवल एजेंसिया
अलीगंज में टूर एडं ट्रेवल संचालक नितिन रस्तोगी ने बताया कि ओमिक्रोन के कारण टूर के प्रति लोगों में आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर दिये जा रहे हैं। मंदी कीमार झेल रही ट्रेवल्स एजेसियां भी ग्राहकों को शॉर्ट टूर पैकेज पर डिस्काउंट देने का प्लान दे रहे हैं। ट्रेवल एजेसियां ने 18 रुपये की जगह 15 रुपये प्रति किमी चार्ज वसूल रही है।

https://samachardoot.in/2021/12/18/amazing-of-health-department-after-six-months-of-death-the-person-got-second-corona-vaccine/

10-20 फीसदी हिस्सा ट्रेवल्स एजेसियों को मिलता
मुंशीपुलिया के टूर एडं ट्रेवल संचालक गौरव सिंह ने बताया कि लखनऊ में 1200 रजिस्टर्ड ट्रेवल एजेसियां है। लखनऊ के टूरिस्ट नये साल के जश्न में 10 करोड़ से अधिक खर्च करते हैं। इसमें 10-20 फीसदी हिस्सा ट्रेवल्स एजेसियों को मिलता है। डालीगंज के ट्रेवल संचालक अशफाक खान ने बताया कि क्रिसमस से लेकर नये साल तक हर टूर एजेंसियों के पास 10-12 बुकिंग हो जाती थी, लेकिन इस बार चार-पांच बुकिंग है।

https://samachardoot.in/2021/12/18/cold-wave-may-continue-from-today-yellow-alert-issued-for-four-days/

Related Posts