होली से पहले रेल यात्रियों को झटका, तीन स्पेशल चलाकर पूर्वांचल में रद कर दी गईं 14 ट्रेनें

Share this post

होली में यात्रियों को तीन स्पेशल ट्रेनें देकर पहले से चल रही ट्रेनें होली के समय ही निरस्त कर दीं। विभिन्न रेलवे द्वारा अलग-अलग रूटों की 14 ट्रेनों के निरस्त होने पर पहले से आरक्षण करा चुके यात्री अब काफी परेशान हैं। उनके सामने अब कन्फर्म बर्थ मिलने का संकट है।

https://samachardoot.in/2022/03/12/major-accident-averted-in-air-india-plane-54-passengers-were-on-board-narrow-lives/

 

होली में गोरखपुर से महज तीन होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी गई है। ऐसे में इस बार प्रवासियों का घर आना-जाना आसान नहीं होगा। वर्तमान समय में नई दिल्ली, मुंबई, सूरत, बेंगलुरू, कटिहार, चेन्नई, विशाखापट्‌टनम, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता आदि शहरों से आने वाली ट्रेनों में कोई बर्थ उपलब्ध नहीं है।

https://samachardoot.in/2022/03/12/the-groom-was-celebrating-honeymoon-in-the-room-with-his-wife-when-the-police-came-under-pressure-he-ran-over-the-wall-know-the-whole-matter/

 

रेल सूत्रों के मुताबिक इस बार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कम होगा। रेलवे ट्रेनों को निरस्त करने की वजह विभिन्न रूटों की पटरियों की मरम्मत बता रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर मरम्मत करनी ही थी तो फरवरी में ही कर लेते या फिर होली बीतने के बाद।

https://samachardoot.in/2022/03/12/do-not-fall-in-the-trap-of-those-who-got-loans-at-low-interest-the-finance-company-cheated-2800-women-of-70-lakh-rupees/

 

यही वजह है कि गोरखपुर मुख्यालय से महज तीन होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का शेड्यूल जारी हुआ है। हालांकि जानकारों का कहना है कि कोरोना के बाद अधिकतर रेगुलर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाना भी इसका एक कारण है। कोरोना काल में पर्याप्त रैक उपलब्ध रहने की स्थिति में आवश्यकतानुसार रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया था। अभी अतिरिक्त रेक कम रहने के कारण होली स्पेशल ट्रेन की संख्या कम रहने की संभावना है।

https://samachardoot.in/2022/03/12/a-special-village-where-holika-will-burn-today-tomorrow-will-fly-colour-gulal-read-full-news/

 

ये तीन ट्रेनें चलेंगी
05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम एक फेरे में चलेगी। गोरखपुर-एर्नाकुलम साप्ताहिक होली स्पेशल 19 मार्च, गोरखपुर से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर साप्ताहिक होली स्पेशल 21 मार्च को एर्नाकुलम से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 8.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
05403 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक होली स्पेशल का संचलन तीन फेरों में करने का निर्णय लिया है। गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक होली स्पेशल 11, 18, एवं 25 मार्च को गोरखपुर से सुबह 5.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 4 बजे बांद्रा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05404 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक होली स्पेशल 12, 19 एवं 26 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से रात 7.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

https://samachardoot.in/2022/03/12/the-fathers-head-was-cut-off-and-kept-in-the-temple-the-story-of-the-mothers-dreadful-crime-was-told-by-the-son/

 

04518 चण्डीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक होली स्पेशल गुरुवार और 17 मार्च को चलेगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार 04518 चण्डीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल चण्डीगढ़ से रात 11.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04517 गोरखपुर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल 11 एवं 18 मार्च को गोरखपुर से रात 10.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 2.10 बजे चण्डीगढ़ पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 21 कोच लगाए गए हैं।

https://samachardoot.in/2022/03/13/the-townspeople-enjoyed-the-kashmir-files-together-with-the-op-the-plot-of-the-film-defied-the-slogan-of-one-india-from-kashmir-to-kanyakumari-for-70-years-op/

ये ट्रेनें कर दी गई हैं रद
15063 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 12 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी।
04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी 18 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी
सूरत से 13 मार्च को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
छपरा से 12, 13 एवं 15 मार्च को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
नौतनवा से 11 और 13 मार्च को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 13 एवं 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी।
04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 13, 15 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी।
14016 आनन्दविहार-रक्सौल एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी।
14015 रक्सौल-आनन्दविहार एक्सप्रेस 13 एवं 15 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी।
14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी।
14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी।
15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 12, एवं 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी।
15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 13, एवं 17 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी।

Related Posts