Opening Bell: Market opened with decline, Sensex down 170 points, Nifty also slipped | Opening Bell: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 170 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसला

Share this post

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (26 जुलाई, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 170.92 अंक यानी कि 0.32 फीसदी नीचे 52804.88 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.70 अंकों यानी कि 0.28 फीसदी की गिरावट साथ 15811.30 के स्तर पर खुला।  

Fuel Price: सप्ताह की शुरुआत राहत के साथ, आज नहीं बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 109.94 अंक यानी​ कि 0.21 फीसदी ऊपर 53085.74 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 99 अंक यानी​ कि 0.62 फीसदी ऊपर 15955 पर था।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ITC, NTPC, सन फार्मा, टाइटन, इंफोसिस, मारुति,  इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस टेक महिंद्रा और  बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं TCS, HCL टेक, HDFC, SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, L&T, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले। 

पेट्रोल- डीजल जल्द हो सकता है सस्ता, ओपेक+ देशों के इस निर्णय का होगा असर

बता दें कि, बीते सत्र (23 जुलाई, शुक्रवार) में बाजार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स सेंसेक्स 101.62 अंक यानी कि 0.19 फीसदी ऊपर 52938.83 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 37.40 अंकों यानी कि 0.24 फीसदी की बढ़त साथ 15861.40 के स्तर पर खुला था। 

वहीं बंद होते समय भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। सेंसेक्स 138.59 अंकों की बढ़त के साथ 52,975.80 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 32.00 अंकों की बढ़त के साथ 15,856.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

Related Posts