22-23 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों के लिए बारिश के आसार

Share this post

मौसम विभाग ने 22 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जना के साथ बारिश का अनुमान लगाया है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

https://samachardoot.in/2022/02/19/the-bride-was-ready-waiting-for-the-procession-at-the-door-in-a-moment-the-happiness-of-marriage-turned-into-despair-the-matter-reached-the-police-station/

23 फरवरी को गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय भागों व कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश, बर्फबारी हो सकती है।

https://samachardoot.in/2022/02/19/when-the-young-man-reached-the-second-procession-by-mistake-the-people-of-the-procession-mistook-him-as-a-thief-read-full-news/

शेष भागों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 24 व 25 को बारिश में कमी का अनुमान है।

https://samachardoot.in/2022/02/19/snake-charmers-are-finding-it-difficult-to-earn-a-livelihood-are-not-getting-government-benefits-request-for-caste-recognition-from-the-government/

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 22 फरवरी को राज्य में ताजा पश्चिमी विछोभ का असर रहेगा। वहीं प्रदेश में रविवार व सोमवार को को सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

https://samachardoot.in/2022/02/19/the-wife-went-to-the-relatives-place-then-the-husband-brought-the-girlfriend-home-then-it-happened-that-read-full-news/

दून में रविवार को मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। दून में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 8.1 रहा जो सामान्य था।

https://samachardoot.in/2022/02/19/love-love-and-then-murderous-conspiracy-know-the-full-story-of-false-love-read-full-news/

Related Posts