मैं देवी हूं…श्राप से कर दूंगी अंधा, बकाया वसूलने गई बिजली टीम के सामने महिला का ड्रामा……….पढ़े पूरी खबर 

Share this post

बिजली बिल वसूली करने पहुंची टीम बचाव के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वाकया राजस्थान के भरतपुर में देखने को मिला। डिस्कॉम टीम यहां के बयाना उपखंड के गांव वैसोरा में बिजली के बिल नहीं चुकाने पर बकाया राशि वसूलने पहुंची थी। इसी दौरान एक महिला ने जबर्दस्त ड्रामा शुरू कर दिया।

https://samachardoot.in/2022/02/27/alive-woman-was-called-dead-by-doctors-issued-date-certificate-body-stir-at-post-mortem-house-and-then/

 

 

एक महिला बिजली विभाग की टीम के आगे बैठ गई। इसके बाद वह अपने शरीर के अंदर दैवीय शक्ति आने का ड्रामा करने लगी। महिला ने डिस्कॉम की टीम को चेतावनी दी कि यदि कार्यवाही की तो मैं श्राप दे दूंगी और तुम सब अंधे हो जाओगे।

https://samachardoot.in/2022/02/26/the-tension-of-car-theft-is-over-just-have-to-install-this-device-the-price-is-less-than-%e2%82%b9-1000/

 

 

जानकारी के मुताबिक घरेलू कनेक्शन के करीब 8-10 उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का करीब डेढ़ लाख रुपये बकाया चल रहा था। टीम ने बकायादार उपभोक्ताओं से बिल की राशि जमा कराने अन्यथा कनेक्शन काटकर ट्रांसफार्मर उठाने को कहा। इस पर ग्रामीणों ने किसानों के पास आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए बिजली बिल फिलहाल जमा कराने में असमर्थता जताई।

https://samachardoot.in/2022/02/26/elephants-information-will-now-be-available-at-one-click-in-corbetts-tiger-sale/

इस दौरान गांव की महिला-पुरुषों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में एक महिला आयी और डिस्कॉम की गाड़ी के पीछे की तरफ जमीन पर बैठ कर सिर हिलाते हुए अपने आपको काली माई का रूप बताने लगी। जबरन कार्रवाई करने पर श्राप देकर अंधा कर देने तक की धमकी दी। दैवीय प्रकोप के कारण एक बार तो डिस्कॉम कर्मचारी भी डर गए।

https://samachardoot.in/2022/02/26/the-police-was-taking-the-murder-accused-to-present-in-the-court-jumped-from-the-auto-and-ran-away-the-handcuffs-were-left-in-the-hands-of-the-watchman/

 

लोगों ने बताया कि महिला को दैवीय शक्ति प्राप्त है और उसमें अब देवी मां की शक्ति आ गई है। महिला के ड्रामा को देखकर डिस्कॉम टीम भयभीत हो गई और भागने लगी। बाद में गांववालों ने टीम को समझाया और बकाया बिजली बिल 10 दिन में भरने का आश्वासन दिया।

Related Posts