एलियंस ने 60 बार किया मेरा अपहरण.शख्स ने प्रूफ के साथ किया अजीबोगरीब दावा!

Share this post

Desk News: एलियंस और यूएफओ, ये ऐसे शब्द हैं, जो कल्पना मात्र ही हैं. लोगों का मानना है कि एलियंस होते ही नहीं हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि एलियंस का अस्तित्व है.

 

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो एलियंस को देखने का दावा भी कर चुके हैं, पर असल बात तो ये है कि इंसान अलग दुनिया के इन प्राणियों से आज भी अंजान हैं. इस बीच एक शख्स की चर्चा आजकल खूब हो रही है, जिसका दावा है कि न सिर्फ वो एलियंस से मिला है, बल्कि उसने अंतरिक्ष में एक युद्ध भी लड़ा है. यह काफी हैरान करने वाला और अजीबोगरीब दावा है. हालांकि उस शख्स का कहना है कि उसके दावे हवा-हवाई नहीं हैं, बल्कि उसके पास इस बात का सबूत भी है वो एलियंस से मिला है.

 

रस केलेट नाम के शख्स के मुताबिक, ब्रह्मांड में एलियंस की अलग-अलग प्रजातियां हैं और उसने अपने पिछले 30 साल उन्हीं विभिन्न एलियंस प्रजातियों के बीच युद्ध में लड़ने वाले ‘सुपर सोल्जर’ के रूप में बिताया है. 58 वर्षीय इस शख्स ने एक फुटेज भी साझा किया है और दावा किया है कि यह सबूत है कि पृथ्वी से परे भी जीवन है.

 

आसमान में दिखे एलियंस के विमान
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रस ने बताया कि एक शाम जब उन्होंने जैसे ही अपनी चाय खत्म की, कि तभी उन्हें अचानक आसमान में चमकती हुई दो विशालकाय गेंदें दिखीं. फिर थोड़ी ही देर में वो गेंदें बादलों में गायब हो गईं. इसके बाद उन्होंने ये सोचकर अपना कैमरा निकाल लिया कि शायद फिर से ऐसी कुछ रहस्यमय चीज दिख जाए और वो समुद्र तट के किनारे चलने लगे. इसी बीच उन्होंने एक साथ एलियंस के कई फाइटर जेट्स को देखा. उन्हें तो अपनी आंखों पर भी विश्वास नहीं हो रहा था. बाद में उन्होंने अपने कैमरे में इस रहस्यमय नजारे को कैद कर लिया.

 

महासागरों की गहराई में हैं एलियंस के गुप्त ठिकाने
रस का मानना है कि एलियंस के वो विमान उत्तरी सागर के नीचे एक गुप्त बेस से आए थे. वो कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि एलियंस ने दुनियाभर में महासागरों की गहराई में कई गुप्त ठिकाने बना रखे हैं, ताकि हम इंसान उन्हें खोज न सकें’. डेली स्टार को पहले दिए एक इंटरव्यू में रस ने बताया था कि एलियंस कम से कम 60 बार उनका अपहरण कर चुके हैं. पहली बार उन्हें तब अगवा किया था, जब वो महज 16 साल के थे. उनका दावा है कि एलियंस 15 फीट लंबे थे और वो देखने में किसी ड्रैकुला की तरह लग रहे थे.

Related Posts